जैसा कि हम जानते हैं l की वर्ष 2019 में हो रहे महाराष्ट्र के और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आ चुके हैं l भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा और महाराष्ट्र में हो रहे चुनाव में पिछले चुनाव से अधिक सीट लाने का दावा कर रही थी l परंतु कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को मजबूत टक्कर दी है l
1 कश्मीर से article 35A और धारा 370 हटाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकीं l
2 कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र में कुछ खास परिश्रम नहीं किया था l क्योंकि वह मान चुके थे कि वे चुनाव हार जाएंगे l
3 यह काँग्रेस के लिए बेशक बहुत बड़ी बात है l की article35A तथा धारा 370 जैसे कड़े कदम उठाए जाने के बाद भी वह भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दे पायी l
4 भले ही रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हैं लेकिन अभी भी शिव सेना और कांग्रेस तथा अन्य पार्टियां मिलकर महाराष्ट्र में अपनी सरकार ला सकते हैं l
5 हरियाणा में भी कांग्रेस तथा अन्य और कुछ नेता मिलकर अपनी सरकारें बना सकती है l
अतः भारतीय जनता पार्टी को हरियाणा में तथा महाराष्ट्र में सोंच समझ के काम करना पड़ेगा l
आज की भारतीय जनता पार्टी अपने एतिहासिक शिखर पर है l और कांग्रेस अपना खोया हुआ सम्मान हासिल करना चाहती है l इसलिए दोनों ही पार्टियों को अपना - अपना दबदबा कायम रखने के लिए जल्द ही कोई न कोई कदम उठाना पड़ेगा l

Comments
Post a Comment